जिले में भीषण गर्मी एवं संभावित हीट वेव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने विद्यालय के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
सवाईमाधोपुर जिले में भीषण गर्मी एवं संभावित हीट वेव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने विद्यालय समय में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि आदेशानुसार जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 23 अप्रेल से सत्रान्त तक प्रात: 7.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
वहीं, शिक्षकीय व गैर-शिक्षकीय स्टाफ तथा संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत यथावत रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई राजकीय या गैर-राजकीय विद्यालय आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी जयपुर में भी गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर ने आठवीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया। लेकिन निजी स्कूलों ने कलक्टर के आदेशों की पालना नहीं की है। मंगलवार को शहर के कई स्कूलों ने पुराने समय पर ही बच्चों की छुट्टी की। कलक्टर ने एक दिन पहले स्कूलों का समय बदलकर सुबह साढ़े बजे से साढ़े 11 बजे तक कर दिया था। स्कूलों की छुट्टी दोपहर एक बजे बाद की गई।
इस मामले में जयपुर संयुक्त अभिभावक संघ ने विरोध दर्ज करवाया है। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।