8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू को CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, 90 करोड़ की लागत से यहां बनेगा एलिवेटेड रोड

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू में बन रहे ओवरब्रिज को जोड़ने के लिए विधायक की चूरू शहर में एलिवेटेड सड़क की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cm bhajanlal sharma

cm bhajanlal sharma

Churu News: चूरू जिला मुख्यालय के लाइन पुलिस मैदान में हुई संकल्प सभा में जब विधायक हरलाल सहारण ने विकास कार्यों की आवश्यकता का मांग पत्र दिया तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तपाक से कहा कि आपके विधायक बहुत तेज हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके साथ विधायक उनसे मिलने आते हैं तो विकास कार्यों के लिए मांग करते ही रहते हैं, जिसे वे स्वीकार भी करते हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने चूरू में बन रहे ओवरब्रिज को जोड़ने के लिए विधायक की चूरू शहर में एलिवेटेड सड़क की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक सहारण ने बताया कि मुख्यमंत्री से डाक बंगले में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने तथा यहां पर डॉ.भीमराव अबेडकर ऑडिटोरियम बनाने की मांग की, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की।

शक्ति पैलेस से बनेगी एलिवेटेड रोड

विधायक सहारण ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चूरू को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि करीब 90 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह एलिवेटेड सड़क शक्ति पैलेस से शुरू होगी जो सीधी निर्माणाधीन ओवरब्रिज से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह थ्री लेन सड़क बनेंगी जिससे शहर की रोड़ से सीधी कनेक्टिविटी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी मुख्यमंत्री से शहर के विकास के कई कार्यों की मांग की जिस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब सस्ती होगी बिजली! सरकार हर घर में लगाएगी FREE ‘स्मार्ट मीटर’; मिलेंगे ये बड़े फायदे