सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां 5 घंटे तक चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अतिक्रमियों को दी सख्त हिदायत

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई चली। प्रशासन ने 5 घंटे की चली कार्रवाई के दौरान एक किमी के रास्ते से अतिक्रमण हटवाया।

2 min read
अतिक्रमण हटाती जेसीबी। फोटो: पत्रिका

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई चली। प्रशासन ने 5 घंटे की चली कार्रवाई के दौरान एक किमी के रास्ते से अतिक्रमण हटवाया। जिले के पढाना गांव में बावड़ी से लेकर सीनियर सैकंडरी स्कूल के रास्ते कुछ लोगों की ओर से लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था। पटवारी खुद अकेले ही अतिक्रमण हटवाने पहुंचे और यहां रास्ते के दोनों ओर की गई तारबंदी को हटवाया। अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई पांच घंटे तक चली।

पटवारी बाबूलाल ने बताया कि पढ़ाना में बावड़ी से स्कूल तक के एक किमी तक के रास्ते कुछ लोगों ने दोनों ओर तारबंदी कर आम रास्ते को संकरा कर रखा था। लोगों की ओर से इस मामले में शिकायत भी की जा रही थी, जिसके चलते अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया। बावजूद इसके उन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में अतिक्रमण के चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अतिक्रमियों को दी सख्त हिदायत

मंगलवार को यहां अतिक्रमण हटवाने के लिए पटवारी खुद अकेले पहुंचे और रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण कर की गई तारंबदी को जेसीबी चलवाकर पूरी तरह से हटवा दिया। साथ ही अतिक्रमियों को हिदायत दी कि वे फिर से अतिक्रमण नहीं करें। यदि ऐसा हुआ तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने से पहले पूरे रास्ते की नाप-जोख

पटवारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को भी यहां का अतिक्रमण हटवाया गया, लेकिन इस दौरान कुंडेरा थाने का जाप्ता, गिरदावर आदि मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने से पूर्व पूरे रास्ते की नाप-जोख की गई। पटवारी ने बताया कि खाटकलां गांव में चार किमी तक की लंबी नहर पर से भी अतिक्रमण को हटवाया गया।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर