सवाई माधोपुर

Ranthambore: त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर फिर आया बाघ, 10 मिनट तक चहलकदमी करता रहा बाघिन सुल्ताना का बेटा

युवा बाघ-बाघिनों का रणथम्भौर के जंगल से निकलकर रणथम्भौर रोड पर आने का सिलसिला फिर से शुरू हाे गया है।

less than 1 minute read
त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर आया युवा बाघ। फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। युवा बाघ-बाघिनों का रणथम्भौर के जंगल से निकलकर रणथम्भौर रोड पर आने का सिलसिला फिर से शुरू हाे गया है। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे के करीब बाघिन टी-107 यानि सुल्ताना का बेटा यानि युवा बाघ त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आ गया।

बाघ ने गौमुखी से आडा बालाजी के बीच करीब दस मिनट तक चहलकदमी की। इससे मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लग गई। इसके साथ ही त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी बाघ के दीदार हो गए।

ये भी पढ़ें

Leopard In Jaipur: जयपुर में मंत्री के बंगले से निकलकर स्कूल में घुसा लेपर्ड, बच्चों को क्लासरूम में किया बंद; 2 घंटे तक दहशत में रहे लोग

यह वीडियो भी देखें

हालांकि कुछ देर के बाद इस युवा बाघ का रुख फिर से जंगल की ओर हो गया। इससे वन अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बाघिन सुल्ताना भी गणेश मंदिर मार्ग पर नजर आई थी।

ये भी पढ़ें

Inland Port In Rajasthan: स्वेज की तर्ज पर राजस्थान में बनेगा पहला इनलैंड पोर्ट, 10 हजार करोड़ आएगी लागत; होंगे बड़े फायदे

Also Read
View All
Ranthambore Tiger Reserve : राहुल-प्रियंका सहित गांधी-वाड्रा परिवार ने पूरे दिन होटल में किया विश्राम, सोनिया गांधी रणथंभौर नहीं पहुंची

परिवार संग रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, जानें यहां घूमने लायक 5 शानदार जगह

Ranthambore: क्षेत्राधिकार को लेकर मां-बेटी के बीच संघर्ष, चली आ रही परंपरा; अधिकतर मां ने ही छोड़ा अपना क्षेत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ पहुंची रणथंभौर, बेटे रेहान भी साथ मौजूद, 4 दिन रुकने का है कार्यक्रम

सवाईमाधोपुर: पानी की टंकी के पास मृत मिला नर पैंथर, पैर में चोट, फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाए नमूने

अगली खबर