MP By Election Result : शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बुधनी में 13 और विजापुर में 21 राउंड में मतगणना होगी।
MP By Election Result : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के बाद अब सभी को परिणाम का इंतजार है। रिजल्ट घोषित होने में अब बहुत कम समय बचा है। शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बुधनी में 13 और विजापुर में 21 राउंड में मतगणना होगी। बुधनी की मतगणना 13 राउंड में होगी, यानी नतीजे भी पहले आएंगे। विजयपुर में 77.76 और बुदनी में 77.07% मतदान हुआ था। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है।
बता दें कि विजयपुर के 327 मतदान केंद्रों में हुई वोटिंग के लिए 16 टेबल लगाए जाएंगे। वहीँ बुधनी के 363 मतदान केंद्रों में हुए मतगणना(MP By Election Result) के लिए 28 टेबल लगाई जाएगी।
श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर के बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम(MP By Election Result) कल घोषित हो जाएगा। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले मतगणना की प्रक्रिया के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत निगरानी की जा रही है। इस दौरान काउंटिंग हॉल में अधिकृत व्यक्ति के आलावा किसी अन्य का प्रवेश प्रतिबंधित है।
काउंटिंग हॉल के अंदर मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए ईवीएम और वीवीपैट की लिस्ट और प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती(MP By Election Result) के समय लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को प्रतिबंधित किया गया है। इसके आलावा सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू आदि मादक पदार्थों के अंदर ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि सिर्फ कुछ मतगणना अधिकारी ही अपने साथ मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। इनमें आरओ, एआरओ और काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल है।