12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सली हमले में शहीद हुए पवन कुमार भदौरिया, सीएम ने परिजन को सौंपी 1 करोड़ सम्मान राशि

CM Mohan yadav: जनवरी में नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवान पवन कुमार भदौरिया के परिजन को सीएम मोहन ने 1 करोड़ की सम्मान राशि दी।

1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav

CM Mohan Yadav : नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवान पवन कुमार भदौरिया के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया था। लेकिन बाद में इस सम्मान राशि को 10 लाख से बढाकर 1 करोड़ रुपए कर दिए गए। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने शहीद जवान के परिजन को ये सम्मान राशि सौंपी है।

ये भी पढें- पुलिस ने कब्र से निकाले जुड़वा बच्चों के शव, फिर री-क्रिएट किया मौत का सीन

शहीद जवान पवन कुमार भदौरिया

पवन कुमार भदौरिया भिंड जिले के कुपवाली के रहने वाले थे। सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन में तैनात पवन नक्सलियों के लिए चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे। 30 जनवरी को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में पवन भदौरिया को गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गोली लगाने के अगले दिन ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

ये भी पढें- ऑनलाइन ठगी का नया तरीका Digital Arrest, ऐसे करें इसकी पहचान

सीएम ने दी चेक

शुक्रवार को सीएम मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने मुख्यमंत्री आवास पर शहीद के परिजन से मुलाकात की और 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक उन्हें सौपा। इस दौरान सीएम ने पवन कुमार भदौरिया की बहादुरी की सराहना की और कहा- 'दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान पवन कुमार भदौरिया के परिजन के साथ है।'