8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने कब्र से निकाले जुड़वा बच्चों के शव, फिर री-क्रिएट किया मौत का सीन

Ratlam Twins Death : जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। 21 नवंबर की शाम को घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ratlam death twins

Ratlam Twins Death : शहर के थाने के मदीना मस्जिद के पीछे स्थित कालोनी में बुधवार को दो जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। 21 नवंबर की दोपहर को दोनों बच्चों के शव काजीपुरा नूरानी मस्जिद से कब्र खोदकर प्रशासन की मौजूदगी में निकलवाया गया। फिर शाम में एसपी अमित कुमार एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन किया।

ये भी पढें- हत्या या हादसा…दफनाए हुए जुड़वा बच्चों के शव को पुलिस ने कब्रिस्तान से खोदकर निकाला

जांच में जुटी पुलिस

एसपी अमित कुमार की टीम ने डमी बेबी को पानी की टंकी में अलग-अलग एंगल से गिराकर मामले की जांच की। एफएसएल की टीम सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही ही। बता दें कि बीते दिन एडिशनल एसपी राकेश खाखा और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में दोनों शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

ये भी पढें- 90 की स्पीड से दौड़ी इंदौर मेट्रो, 970 पैसेंजर करेंगे तीन कोच में सफर

ये है पूरा मामला

रतलाम निवासी अमिर कुरैशी के चार-चार माह के दो जुड़वां बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना के एक घंटे बाद ही पति ने अन्य लोगों के साथ दोनों को कब्रिस्तान में दफना भी दिया। पुलिस सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई और बच्चों के पिता को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। चार से पांच फीट ऊंची टंकी में बच्चों की डूबने से मौत हुई या उन्हें डूबोकर मार डाला इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं होने से मामला संदिग्ध है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट सामने आते ही मामले आते ही कई सवालों के जवाब मिल सकेंगे।