9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या या हादसा…दफनाए हुए जुड़वा बच्चों के शव को पुलिस ने कब्रिस्तान से खोदकर निकाला

Ratlam Twins Death News : बुधवार को दो जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आया। गुरुवार को दोनों बच्चों के शव काजीपुरा नूरानी मस्जिद से कब्र खोदकर प्रशासन की मौजूदगी में निकलवाए गए।

3 min read
Google source verification
ratlam twins death news

Ratlam Twins Death News : शहर की मदीना मस्जिद के पीछे स्थित वेदव्यास कॉलोनी में बुधवार दोपहर हृदय विदारक हादसा(Ratlam Twins Death News) हो गया। अमिर कुरैशी के चार-चार माह के दो जुड़वां भाई-बहन की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना के एक घंटे बाद ही पति ने अन्य लोगों के साथ दोनों को कब्रिस्तान में दफना भी दिया। पुलिस सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई और बच्चों के पिता को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। गुरुवार को कब्रिस्तान से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ये भी पढें- सपने के लिए दौड़ रही थी टॉपर अंजलि…रफ्तार के कहर ने सब कुछ किया खत्म

शहर के थाने के मदीना मस्जिद के पीछे स्थित कालोनी में बुधवार को दो जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत(Ratlam Twins Death News) के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आया। गुरुवार को दोनों बच्चों के शव काजीपुरा नूरानी मस्जिद से कब्र खोदकर प्रशासन की मौजूदगी में निकलवाए गए। इसके पहले मानक चौक पुलिस थाना टीआई सुरेंद्र सिंह गडरिया ने एसडीएम को आवेदन दिया था। जिस पर एसडीएम ने आदेश जारी किया। एडिशनल एसपी राकेश खाखा और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में दोनों शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

किराए से रहता है परिवार

मृतक जुड़वा बच्चे(Ratlam Twins Death News) फातिमा और हसन के पिता आमिर अपने बच्चों, पत्नी और मां के साथ वेदव्यास कॉलोनी में इरशाद पिता इशाक कुरैशी के मकान में रहता है। इरशाद ने पुलिस थाना माणकचौक में सूचना दी कि उनके मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के यहां से दोपहर करीब दो बजे आमिर की पत्नी मुस्कान की आवाज आई कि उसके दोनों जुड़वा बच्चे हसन और फातिमा पानी की टंकी में डूब गए हैं। इस पर उसका पति आमिर और बिलाल आए और दोनों बच्चों को टंकी से बाहर निकाला। बाहर निकालने के पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। बाद में आमिर और बिलाल दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के घर कुरैशी मंडी शैरानीपुरा चले गए। दोनों बच्चों को शैरानीपुरा कुरैशी मंडी कब्रिस्तान में दफना दिया।

पिता ने कहा ऊपरी हवा है पत्नी को

मृतक हसन और फातिमा के पिता आमिर ने बताया कि उनकी शादी मुस्कान से करीब पांच साल पहले हुई थी। चार साल की बच्ची अक्सा है। पत्नी तीन-चार साल से ऊपरी हवा के असर से पीडि़त होकर मानसिक रूप से कमजोर है। इलाज के प्रश्न पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया आमिर ने कहा पत्नी ने जैसे ही आवाज लगाई उस समय वह मकान के नीचे ही था। दोनों बच्चों को टंकी से निकाला। इसके बाद आसपास के लोगों के कहने पर उन्हें कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया। घटना के बारे में पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी इस पर भी वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

यह चर्चा है मोहल्ले में

दो जुड़वां बच्चों के टंकी में डूबने से मौत(Ratlam Twins Death News) के बाद कॉलोनी में कई तरह की चर्चा चल रही है। बताया जाता है कि दो साल पहले भी इस दंपती की सात माह की बच्ची की इसी तरह पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। हालांकि इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है। बड़ा सवाल यह 2 जिस टंकी में बच्चों की डूबने से मौत हुई उसकी ऊंचाई चार से पांच फीट है। चार-चार माह के बच्चे ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते हैं तो वे टंकी में कैसे इतनी ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं? एक साल का बच्चा भी इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच सकता है।

सभी कोणों से जांच

रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने कहा कि, 'हत्या या डूबने जैसे सभी कोणों से इस मामले में जांच की जा रही है। चूंकि मामला संदिग्ध है इसलिए फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है। दोनों बच्चों के पीएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।'