अमर शहीद कुंवर चैन – सिंह की स्मृति और उनकी – वीरगाथा को जीवंत बनाए रखने सीहोर नगर पालिका टाउन हाल के पास कुंवर चैनसिंह ने अंग्रेजों से युद्ध के दौरान उनके पराक्रम और शौर्य को सुंदर, आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया है। वीर शहीदों की शौर्य गाथा को संजोने का कार्य सराहनीय […]
अमर शहीद कुंवर चैन - सिंह की स्मृति और उनकी - वीरगाथा को जीवंत बनाए रखने सीहोर नगर पालिका टाउन हाल के पास कुंवर चैनसिंह ने अंग्रेजों से युद्ध के दौरान उनके पराक्रम और शौर्य को सुंदर, आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया है। वीर शहीदों की शौर्य गाथा को संजोने का कार्य सराहनीय है। चित्रों के माध्यम से नागरिक अपने गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे और बच्चे उनसे देशभक्ति की प्रेरणा ले सकेंगे। कुंवर चैन सिंह ने देश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 24 जुलाई 1858 को युद्ध का आगाज कर सशस्त्र क्रांति की मशाल जलाई थी। नपा सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग के माध्यम से शहीद कुंवर चैनसिंह और उनके विश्वस्त साथी हिम्मत खाएं बहादुर खां को युद्ध के दृश्यों के साथ प्रमुखता से प्रदर्शित किया है। टाउन के हाल के पास टीन की चादर पर श्रृंखलाबद्ध चित्र राहगीरों को न केवल आकर्षित करते हैं, बल्कि रुक कर जानने की जिज्ञासा पैदा करते हैं।