
सड़क पर दौड़ती बाइक में धमाका (Photo Source- Patrika Input)
Sehore News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर के अंतर्गत आने वाले रामनगर गांव में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क पर चलती बाइक में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की भयावहता का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि, सड़क पर चलती बाइक के साथ-साथ सवार युवक के भी चीथड़े उड़ गए। घटना के मौके पर पुलिस पहुंच गई है। वहीं, सुरुआती जांच में पता चला है कि, युवक बाइक पर भारी मात्रा में डेटोनेटर ले जा रहा था। तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम इछावर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 30 वर्षीय सुखराम बरेला निवासी जमली बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर रामनगर जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि, मृतक कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था और कथित तौर पर भारी मात्रा में डेटोनेटर अपने साथ ले जा रहा था। विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घटनास्थल पर जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और क्षत विक्षत लाश देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्रित किए, तुरंत ही एफएसएल टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में डेटोनेटर जैसी विस्फोटक सामग्री होने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने कहा कि विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। इस घटना के बाद अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और इस्तेमाल को लेकर मामले की गहन जांच जारी है।
Published on:
28 Dec 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
