सीहोर

एमपी के इस शहर में 300 से ज्यादा जगहों पर हटेगा अतिक्रमण ! नपा ने दी चेतावनी

MP News: अतिक्राणकारियों को पूर्व में नपा की तरफ से नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस जारी होने के बाद भी कई ने अतिक्रमण नहीं हटाया है।

2 min read
Jun 25, 2025
प्रतिकात्मक फोटो ( सोर्स: पत्रिका)

MP News:एमपी के सीहोर शहर में अतिक्रमण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रमुख जगह से लेकर मुख्य बाजार तक की सड़क में अतिक्रमण हो चुका है। हर दिन जाम की स्थिति होने से आवाजाही करने वालों को परेशानी होती है। इससे इंदौर नाका भी नहीं छूटा है। इंदौर नाके पर कई होटल और दूसरी दुकान वाले सड़क तक कुर्सी, टेबल लगाकर व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। इसकी लगातार शिकायत मिलने पर नगर पालिका हरकत में आया है।

की जाएगी बड़ी कार्रवाई

नगर पालिका दल ने मौके पर पहुंच पांच दुकानों के बाहर रखे कुर्सी, टेबल को सख्ती से हटाकर अंदर कराया। दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वापस रखने कोशिश की तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को देख कई अतिक्रमणकारियों ने अपने आप ही सामान समेट अंदर कर लिया था। कुर्सी, टेबल हटने के बाद काफी हद तक इंदौर नाके का इछावर रोड खुला नजर आया और आवागमन करने वालों ने राहत महसूस की।

इंग्लिशपुरा में जल्द शुरू होगी कार्रवाई

कोतवाली चौराहा से इंग्लिशपुरा के बीच के अतिक्राणकारियों को पूर्व में नपा की तरफ से नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस जारी होने के बाद भी कई ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। यह स्थित तब है जब मार्ग सबसे व्यस्त है। यहां से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग आना-जाना करते हैं। नपा जल्द अतिक्रमण को हटाने मुहिम चलाएगी। इससे पूर्व नपा की तरफ से जिन लोगों ने कब्जा किया उनको अंतिम चेतावनी भी दे दी है।

इंदौर नाके पर कुछ दुकानदारों के दुकान के सामने कुर्सी, टेबल रखने की शिकायत मिल रही थी। इसकी वजह से आने जाने वालों को परेशानी हो रही थी। मौके पर जाकर कुर्सी, टेबल को हटा दिया है।- तिलक खाती, प्रभारी, अतिक्रमण दल, नगरपालिका, सीहोर

300 से ज्यादा जगह कब्जा

बड़ा बाजार, गांधी रोड, तहसील चौराहा, भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, बस स्टैंड, गंगा आश्रम सहित अन्य जगह को मिलाकर करीब 300 से अधिक स्थानों पर कच्चा, पक्का अतिक्रमण है। नपा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाती है, लेकिन यह कुछ जगह का कब्जा हटाने तक सीमित रहती है। नियमित मुहिम नहीं चलने से जिन स्थानों का कब्जा हटता वहां दोबारा हो जाता है। इससे हालात में ज्यादा कोई सुधार नहीं हो रहा है।

Published on:
25 Jun 2025 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर