18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भोपाल रेलवे स्टेशन’ पर 50 रूपए में यात्रियों को मिलेंगी VIP सुविधाएं

MP News: प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में आइआरसीटीसी द्वारा शुरू किए जा रहे एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: DRM BHOPAL एक्स अकाउंट)

(फोटो सोर्स: DRM BHOPAL एक्स अकाउंट)

MP News:एमपी के भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग में वीआइपी लाउंज बुधवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यहां यात्रियों को आराम के मनोरंजन भी मिलेगा।

प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में आइआरसीटीसी द्वारा शुरू किए जा रहे एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों को सिर्फ बैठने की नहीं बल्कि चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेस और यूजिक के साथ-साथ मनोरंजन के साथ 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी मिलेगी।

200 रुपए में मिलेगा शाकाहारी बुफे

लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेस की व्यवस्था की गई है। इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा। 200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कचरा कैफे में जमा करें प्लास्टिक, फ्री में मिलेगा 'खाना', 'किराना' और 'कैश'

50 रुपए में मिलेगा ये सब

-एसी हॉल और आरामदायक सोफे
-चाय/कॉफी, कुकीज
-न्यूज पेपर और मैगजीन
-फ्री WiFi और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
-LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम
-ट्रेन की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले