MP News:एमपी के भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग में वीआइपी लाउंज बुधवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यहां यात्रियों को आराम के मनोरंजन भी मिलेगा।
प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में आइआरसीटीसी द्वारा शुरू किए जा रहे एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों को सिर्फ बैठने की नहीं बल्कि चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेस और यूजिक के साथ-साथ मनोरंजन के साथ 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी मिलेगी।
लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेस की व्यवस्था की गई है। इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा। 200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं।
-एसी हॉल और आरामदायक सोफे
-चाय/कॉफी, कुकीज
-न्यूज पेपर और मैगजीन
-फ्री WiFi और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
-LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम
-ट्रेन की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले
Published on:
25 Jun 2025 10:39 am