हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर मंगलवार देर शाम नगर पालिका की तरफ से शहर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने न केवल वरिष्ठजन का सम्मान किया, […]
हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर मंगलवार देर शाम नगर पालिका की तरफ से शहर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने न केवल वरिष्ठजन का सम्मान किया, बल्कि 5 क्विंटल फूलों से होली खेली।
होली मिलन समारोह में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में संत उद्वावदास महाराज, मोहित राम पाठक, भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित मौजूद थे। कार्यक्रम में शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रात-दिन मेहनत करने वाले सफाई मित्र और डो टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन के स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष राठौर ने कहा कि परिषद के द्वारा होली मिलन के साथ सनातन के सभी पर्व मनाए जाते है। हमारा मुख्य उद्देश्य है शहर के विकास के साथ परम्पराओं का निर्वाहन करना है। संत उद्वाव दास महाराज ने कहा कि आनंद, उत्साह और रंगों का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली लाए। होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है, अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया, लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रहलाद जी बच गए। गर्व का विषय है कि हम हिन्दू है और हमारे पर्व पूरे समाज को जोड़ने की परम्परा है। होली भी अपनी बुराईयों को छोड़ने का पर्व है।
होली मिलन समारोह में पार्षद विजेन्द्र परमार, अजय पाल सिंह राजपूत, नरेन्द्र राजपूत, मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, संतोष शाक्य, प्रदीप बिजोरिया, आशीष गहलोत, सुदीप व्यास, घनश्याम यादव, कमलेश राठौर, राजेश मांझी, लोकेन्द्र वर्मा, राहुल राय आदि शामिल थे।