सीहोर

प्रेमिका के साथ देख रोका, तो पत्नी और बेटे को कुचलने लगा पति, फिर जो हुआ कर देगा हैरान

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर का मामला, यहां जिला मुख्यालय पर कार में प्रेमिका के साथ जा रहा था पति, पत्नी और बेटे ने देखा तो आया गुस्सा...

less than 1 minute read
May 09, 2025
MP News: पत्नी ने पति को प्रेमिका संग देख रोकी कार तो पति ने बेटे और पत्नी को कार से कुचलने की नाकाम कोशिश की।

MP News: जिला मुख्यालय पर कार से महिला मित्र को ले जा रहे पति को गुरुवार शाम पत्नी ने देख लिया। पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार रोकने कोशिश की तो पति ने दोनों को कुचलने का प्रयास करते हुए महिला मित्र के साथ फरार हो गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के तैनात जवान ने भी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति ने गाड़ी नहीं रोकी।

पुलिस के अनुसार, सीहोर के मंडी नरसिंहगढ़ निवासी संतोष भिलाला गंगा आश्रम तरफ से महिला मित्र को लेकर कार से जा रहा था। भनक लगते ही पत्नी हिरामणी बेटे अक्षय के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर खड़ी हो गई। कार के आते ही उसने पति संतोष को रोकने कोशिश की, लेकिन वह उतरने की बजाए अंदर से ही गाली-गलौज करने लगा। गुस्से में आकर पत्नी, बेटे को कुचलने का प्रयास करते हुए भोपाल नाका तरफ कार लेकर फरार गया। महिला के पैर में चोट आई है।

पहले से दर्ज है केस

घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ कोतवाली थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके खिलाफ सीहोर के ही मंडी थाने में पहले से एक केस दर्ज है।


Updated on:
09 May 2025 03:04 pm
Published on:
09 May 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर