MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर का मामला, यहां जिला मुख्यालय पर कार में प्रेमिका के साथ जा रहा था पति, पत्नी और बेटे ने देखा तो आया गुस्सा...
MP News: जिला मुख्यालय पर कार से महिला मित्र को ले जा रहे पति को गुरुवार शाम पत्नी ने देख लिया। पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार रोकने कोशिश की तो पति ने दोनों को कुचलने का प्रयास करते हुए महिला मित्र के साथ फरार हो गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के तैनात जवान ने भी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति ने गाड़ी नहीं रोकी।
पुलिस के अनुसार, सीहोर के मंडी नरसिंहगढ़ निवासी संतोष भिलाला गंगा आश्रम तरफ से महिला मित्र को लेकर कार से जा रहा था। भनक लगते ही पत्नी हिरामणी बेटे अक्षय के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर खड़ी हो गई। कार के आते ही उसने पति संतोष को रोकने कोशिश की, लेकिन वह उतरने की बजाए अंदर से ही गाली-गलौज करने लगा। गुस्से में आकर पत्नी, बेटे को कुचलने का प्रयास करते हुए भोपाल नाका तरफ कार लेकर फरार गया। महिला के पैर में चोट आई है।
घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ कोतवाली थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके खिलाफ सीहोर के ही मंडी थाने में पहले से एक केस दर्ज है।