
Bharat Pak Tanav Impact in MP: एमपी के उमरिया जिले में स्थित संजय गांधी विद्युत केंद्र में बढ़ाई सुरक्षा...
Bharat Pak Tanav Impact in MP: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में है संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र (Sanjay Gandhi Vidyut Taap Kendra), भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात को ध्यान रखते हुए विद्युत केंद्र की सीमा में अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने एहतियातन यह फैसला किया है। ताकि संभावित खतरे से केंद्र की सुरक्षा सुरक्षित की जा सके।
ताप विद्युत केंद्र (Sanjay Gandhi Thermal Power) की सुरक्षा को लेकर केंद्र के मुख्य अभियंता का कहना है कि जबलपुर से मिले उच्चस्तरीय निर्देशों के तहत यह निर्णय लिया गया है। देश की सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में केंद्र की कॉलोनी सहित पुरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उनका कहना है कि अब यहां अनावश्यक लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। वहीं केवल प्राधिकृत लोग ही यहां प्रवेश कर सकेंगे। यहां मौजूद कर्मचारियों और निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। परिसर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
विद्युत केंद्र (Sanjay Gandhi vidyut Taap kendra) प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे संयम रखें और अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। इस समय संयम और जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार है। सभी को मिलकर इस चुनौतीपूर्ण समय में सहयोग करना चाहिए। केंद्र के साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति प्रशासन जागरूक और प्रतिबद्ध है। सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है, ये अस्थाई व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें: भारत पाक तनाव के बीच सोना एक लाख पार, चांदी भी महंगी
Published on:
08 May 2025 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
