सीहोर

एमपी में पिकनिक मनाते वक्त नदी में आई बाढ़, डूब रहे बच्चों को बचाने गए माता-पिता भी बहे…

mp news: पति-पत्नी व दोनों बच्चे पिकनिक मनाने आए थे, एक बच्चे को बचाया गया, बाकी की तलाश जारी...।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025
Family swept away in river flood during picnic (Photo source – Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरई के पास कोलार नदी के पास पिकनिक मनाने के लिए गया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है। रविवार को माता-पिता अपने दो बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और सभी लोग नदी में बह गए। एक बच्चे को बचा लिया गया है जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। परिवार सीहोर जिले के सेमरी का रहने वाला है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के रेहटी थाना इलाके के सेमरी गांव के रहने वाले अता खान अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कोलार नदी पर गए थे। इसी दौरान अचानक नदी में पानी बढ़ गया और बच्चे डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए पिता अता खान और पत्नी भी नदी में उतर गए । पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों पानी में बह गए। एक बच्चे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया।

ये भी पढ़ें

एमपी का बड़ा बांध ओवरफ्लो हुआ, कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट…

परिवार के नदी में बहने की सूचना मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और नदी में बहे परिवार के सदस्यों की तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक पति-पत्नी व एक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें

एमपी में यहां अचानक अंडों से निकलकर घर में भागने लगे दर्जनों बेबी कोबरा…

Updated on:
13 Jul 2025 07:37 pm
Published on:
13 Jul 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर