सीहोर

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा की नई तरकीब, अब करने जा रहे ये मेगा इवेंट

Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम में होने वाली भारी भीड़ के चलते होने वाली अव्यवस्थाओं से बचने के लिए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने निकाली नई तरकीब...।

2 min read
Aug 01, 2024

Pandit Pradeep Mishra: हाथरस में सत्संग में भगदड़ से हुए भयावह हादसे से सबक लेते हुए अब सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा एक नया तरीका अपनाने जा रहे हैं। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में सावन के महीने और सावन शिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ के कारण भी भारी अव्यवस्थाएं होती थीं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते थे। इसलिए अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऑनलाइन पूजा कराने का तरीका निकाला है। सावन महाशिवरात्रि पर पंडित प्रदीप मिश्रा ऑनलाइन तरीके से भगवान शिव का महारूद्राभिषेक कराने जा रहे हैं।

ऑनलाइन पूजा कराएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा ऑनलाइन पूजा कराएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा सावन शिवरात्रि पर ऑनलाइन भगवान शिव का महारूद्राभिषेक कराने जा रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि सभी भक्त घर बैठे ऑनलाइन तरीके से देखकर घर पर ही भगवान शिव का महारूद्राभिषेक कर सकते हैं। इस महारूद्राभिषेक में जो पूजन सामग्री लगने वाली है उसकी लिस्ट भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने बता दी है। ऑनलाइन महारूद्राभिषेक का सीधा प्रसारण आस्था चैनल, यूट्यूब और फेसबुक पर शाम 7 बजे से शुरू होगा।

महारूद्राभिषेक में ये लगी पूजन सामग्री

अगर आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव का महारूद्राभिषेक करना चाहते हैं तो आपको पहले से कुछ पूजन सामग्री अपने पास रखनी होगी जो कि पूजन के दौरान लगने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन सी पूजन सामग्री आपको पहले से तैयार रखनी है।


पूजन सामग्री- मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग, एक लोटा जल, गेहूं के 21 दाने, 5 कमल गट्टे, चावल के 108 दाने, 21 काली मिर्च, 1 चुटकी काला तिल, 1 धतूरा, 7 बेलपत्र, 7 शमी पत्र, 7 लाल फूल, 7 पुष्प सादे, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, शक्कर, इत्र, 3 गोल सुपारी, रोली और कलावा, अबीर, गुलाल, पीला चंदन, कपूर, 2 दीपक घी के (एक जलाकर रखने के लिए और एक आरती के लिए),2 जनेऊ (एक गणेश जी के लिए और एक शिवजी के लिए), लौंग, इलायची, पान के पत्ते, 5 फल, मिठाई, धूपबत्ती।

Updated on:
01 Aug 2024 04:53 pm
Published on:
01 Aug 2024 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर