
Pandit Pradeep Mishra Apology: मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (sehore kubreshwar dham) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने राधारानी कंट्रोवर्सी पर माफी मांग ली है। पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना पहुंचे और राधारानी के दरबार में नाक रगड़कर माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने राधारानी को अपना इष्ट मानते हुए बृज के सभी वासियों से भी माफी मांगी। पंडित प्रदीप मिश्रा के बरसाना पहुंचते ही भीड़ ने पंडित प्रदीप मिश्रा को पूरी तरह से घेर लिया था।
देखें वीडियो-
पंडित प्रदीप मिश्राजैसे ही शनिवार को बरसाना में राधारानी के मंदिर में पहुंचे तो विवादित टिप्पणी से नाराज भक्तों और संतों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा का गमछा खींचते हुए लोग उनसे माफी मांगने की बात कह रहे हैं। हालांकि अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है जिससे उम्मीद है कि बीते कुछ दिनों से इसे लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाएगा।
राधारानी कंट्रोवर्सी की शुरूआत पंडित प्रदीप मिश्रा की उस टिप्पणी से हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि राधा जी बरसाना की नहीं रावल गांव की रहने वाली हैं और बरसाना में राधा जी के पिताजी की कचहरी थी वो साल में एक बार इस कचहरी में जाती थीं इसलिए उसका नाम बरसाना है यानी बरस में एक बार आना। इतना ही नहीं प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा था कि कृष्ण की पत्नियों में भी राधा का नाम नहीं है। उनके पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था और राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी। उनके इस बयान पर प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताई थी और वहीं से ये विवाद बढ़ता चला गया था।
Updated on:
29 Jun 2024 10:03 pm
Published on:
29 Jun 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
