19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: प्रेमानंद महाराज की नाराजगी से नरम पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानिए अब क्या कहा

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: राधा रानी मेरी मां हैं और प्रेमानंद जी महाराज बहुत ही सम्मानित संत, एक फोन कर देते तो मैं दौड़ा दौड़ा चला जाता..

2 min read
Google source verification
premanand ji maharaj vs pradeep mishra

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Sehore kubereshwar dham) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) इन दिनों खंडवा (khandwa) के ओंकारेश्वर (omkareshwar) में कथा कर रहे हैं। कथा के दौरान बीते दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी (Radha Rani) के मायके को लेकर ऐसी बात कही थी जिसे लेकर बवाल हो गया और प्रेमानंद महाराज (Premanad Maharaj) ने तक इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा नरम पड़ते नजर आ रहे हैं और उन्होंने वृंदावन के संतों का सम्मान करते हुए प्रेमानंद महाराज को सम्मानित संत बताया है।

प्रेमानंद जी कॉल कर देते मैं पहुंच जाता- पंडित प्रदीप मिश्रा

प्रेमानंद महाराज की ओर से नाराजगी जताए जाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओंकारेश्वर में अपनी कथा के दौरान कहा कि प्रेमानंद जी महाराज विद्वत संत हैं। मैं प्रेमानंद जी महाराज के चरणों को दंडवत करता हूं। भारत की भूमि पर और ब्रज में प्रेमानंद जी जितना बड़ा रसिक संत कोई और नहीं होगा। अगर वो एक फोन कर देते कि प्रदीप तुझे आना है। उनका ये दास दंडवत करता करता उनके चरणों में पहुंचता और उनसे बात करता। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं, जिनकी जिव्या पर इस बांवरे का नाम तो आया, कैसे भी आया, कल्याण तो हो गया।
यह भी पढ़ें- Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज

प्रमाण मांगने वालों को लेकर कही ये बात

प्रेमानंद महाराज का सम्मान करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने विवाद पर आगे कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा है वो बिना प्रमाण के नहीं कहा है और जिन जिन संतों को प्रमाण चाहिए वो आएं कुबेरेश्वर धाम और प्रमाण लेकर जाएं। इसके साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा कि कुछ लोग उनका विरोध करते हैं। शिवमहापुराण का विरोध करते हैं। वो लोग राधा रानी की आड़ में बदनाम करना चाहते हैं। ब्रजवासी इतना भोला है कि वो समझ नहीं पा रहा है।
यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri Ayodhya: अयोध्या के लोगों को गाली देने वालों को लेकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

बता दें कि राधारानी के मायके को लेकर जो विवाद छिड़ा हुआ है उसकी शुरूआत उस वक्त हुई थी जब ओंकारेश्वर में कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी बल्कि बरसाना में तो उनके पिता की कचहरी थी जिसमें बरस में एक बार राधा रानी जाया करती थीं इसलिए उसका नाम बरसाना पड़ा है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताई थी और यहां तक कह दिया था कि नरक में जाओगे..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या बोल दिया जो गुस्से में आ गए प्रेमानंद महाराज