sehore weather: मध्यप्रदेश के सीहोर में मानसून कब पहुंचेगा, इसके लिए मौसम विभाग ने बताया है कि यह 18 से 19 जून तक पहुंच सकता है...।
sehore weather monsoon update: सीहोर सहित पूरे मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी चल रही है। 15 जून के बाद मानसून एमपी में प्रवेश करेगा। सीहोर जिले की बात करें तो 18 से 19 जून को मानसून की एंट्री बताई जा रही है। पहले मानसून 11 से 13 जून के बीच आने वाला था, लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के कारण तापमान में गिरावट होने से मानसून एक सप्ताह लेट हो गया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि मानसून मुंबई में ऑनसेट हो गया। दो दिन बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ब्रांच कमजोर हो जाएगी। 18 और 19 जून को बंगाल की खाड़ी की ब्रांच एम्टिव होगी, इसके बाद मानसून की जिले में एंट्री हो जाएगी।
एसएस तोमर ने बताया कि एमपी में अभी पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसके कारण आंधी, बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है। डॉ. तोमर ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण घने और मध्यम बादल का दौर रहेगा। कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण-पश्चिमी मानसून लेट हो गया है। सीहोर में मंगलवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सीहोर जिले में वज्रपात के साथ झंझावात और झोकेदार हवाएं चलेंगी और हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। सीहोर में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान नसरुल्लागंज में 6.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।बुदनी में 4.0 बारिश हुई। वहीं इछावर तहसील में 5.0 बारिश दर्ज की गई।