वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। वन अमले ने आरोपियों के कब्जे से 5 नग सेमल लकड़ी जब्त की है। आरोपी युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लकड़ी ले जा रहे थे, तभी दबोच लिया। वन अमले के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार रात को मुखबिर से मिली सूचना […]
वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरतार किया है। वन अमले ने आरोपियों के कब्जे से 5 नग सेमल लकड़ी जब्त की है। आरोपी युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लकड़ी ले जा रहे थे, तभी दबोच लिया।
वन अमले के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार रात को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंदौर-भोपाल रोड पर मरदाखेड़ी जोड़ के पास से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया, जिसमें बिना परमिट के सतकट प्रजाति की सेमल लकड़ी ले जाई जा रही थी। डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका और उनसे लकड़ी परिवहन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वाहन चालक दिनेश पिता छीतूलाल निवासी अलीपुर और उसके साथी जीवन पिता हरनाथ निवासी अलीपुर के पास लकड़ी परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं थे। वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और 5 नग (0.773 घन मीटर) सेमल लकड़ी जब्त की। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42207/09 दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम लगातार वन क्षेत्र में गश्त कर रही है, लेकिन जंगल की कटाई का अवैध कार्य बंद नहीं हो रहा है।