मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करके वापस गांव लौटने पर अनूप पटेल का ग्रामवासियों ने हनुमान मंदिर में माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान पंचायत भवन में जुलूस को रोककर सरपंच, सचिव, उपसरपंच, सहायकसचिव ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। अनूप पटेल चार महिने पहले गुड़भेला […]
मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करके वापस गांव लौटने पर अनूप पटेल का ग्रामवासियों ने हनुमान मंदिर में माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान पंचायत भवन में जुलूस को रोककर सरपंच, सचिव, उपसरपंच, सहायकसचिव ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
अनूप पटेल चार महिने पहले गुड़भेला से मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने के लिए रवाना हुए थे। शनिवार को मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर वापस गांव लौटे है। अनूप पटेल ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से ही यह यात्रा पूरी हो सकी हैं। इस दौरान सरपंच पवन चंद्रवंशी, कृपाल सिंह, जितेंद्र पटेल, बनप सिंह, सुमित पटेल, अर्जुन पटेल, गजराज सिंह, सजन सिंह मौजूद रहे।
Today