सिवनी

एमपी सीएम मोहन यादव की गाड़ी के सामने लेटा परिवार, अधिकारियों के फूले हाथ-पैर

mp news: सीएम मोहन यादव के पास फरियाद लेकर पहुंचा था किसान परिवार, मिलने नहीं दिया तो सीएम की गाड़ी के आगे लेट गए, अधिकारियों ने मुश्किल से हटाया..।

2 min read
Jan 18, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी में प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर उस वक्त फूल गए जब एक किसान परिवार सीएम मोहन यादव की गाड़ी के आगे आकर लेट गया। सीएम मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही किसान परिवार के सीएम की गाड़ी के आगे लेटा तो अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन जब परिवार नहीं माना तो उन्हें हाथ पैर पकड़कर सीएम की गाड़ी के आगे से हटाया गया।

सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचा था किसान परिवार

बताया गया है कि कुरई के रहने वाले किसान प्रीतम जहरिया की जमीन को प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी और ये जमीन देने का वादा किया था। आरोप है कि कई साल गुजरने के बाद भी प्रशासन ने न तो उन्हें दूसरी जगह जमीन दी है और नही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी है। यही फरियाद लेकर किसान प्रीतम डेहरिया अपने परिवार के साथ सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचा था लेकिन जब उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया तो पूरा परिवार सीएम मोहन यादव की गाड़ी के आगे लेट गया।


अधिकारियों ने बमुश्किल परिवार को हटाया

परिवार के सीएम मोहन यादव की गाड़ी के आगे लेटते ही मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। पहले तो किसान परिवार को समझाकर हटाने की कोशिश की गई लेकिन जब परिवार नहीं माना तो पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने गाड़ी के सामने लेटे परिवार के सदस्यों को हाथ पैर पकड़कर उठाकर सीएम की गाड़ी के सामने से अलग किया। ये पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की है और अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated on:
18 Jan 2025 09:38 pm
Published on:
18 Jan 2025 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर