Shahdol News : एक ही परिवार की 3 लोगों ने आत्महत्या के इरादे से कुएं में छलांग लगा दी है। कुएं में कूदने वालों में दो बड़ी बहनें और एक भाई शामिल है।
Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार की 3 लोगों ने आत्महत्या के इरादे से कुएं में छलांग लगा दी है। कुएं में कूदने वालों में दो बड़ी बहनें और एक भाई शामिल है। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में एक बहन और छोटे भाई की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बहन को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कुए में छलांग लगाने वाले तीनों भाई बहनों में से एक छोटे भाई रितेश बैगा और बड़ी बहन अंजू बैगा की मौत हो गई है, जबकि एक बहन को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल, उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। मामले के जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिसका कहना है मामले की तफ्तीश शुरु कर दी गई है। हालांकि, अभी तीनों भाई-बहनों द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण फिलहाल अज्ञात है।
बता दें कि, तीनों भाई बहनों द्वारा कुए में छलांग लगाने के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर शवों को कुएं से बाहर निकाला। साथ ही, गंभीर बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इन भाई बहनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। ये सनसनीखेज घटना जिले के अंतर्गत आने वाले बनसुकली बनास नदी के किनारे स्थित खेत पर बने मकान के परिसर में स्थित कुएं की है।