MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित कोयला खदान में उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। जिससे खदान में हड़कंप मच गया।
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने है। यहां पर कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। जिससे खदान के चारों ओर अफरा-तफरा मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
पूरा मामला एसईसीएल सोहागपुर की बताई जा रही है। धनपुरी स्थित खदान में ड्रिल करते वक्त मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मशीन को चपेट में लिया। जिससे करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई।
हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक ड्रिल मशीन जलकर खाक हो गई थी। घटना के बाद से कोयला उत्पादन का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।