शहडोल

एमपी में 2500 एकड़ जमीन की तलाश, रिलायंस लगाएगा ग्रीन गैस प्लांट

MP News: शहडोल जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लगातार तलाशा जा रहा है। इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए उद्योग प्रस्तावों के बाद जिले में लगातार भूमि तलाशने व अन्य प्रक्रियाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
Reliance is looking for 2500 acres of land in MP (फोटो सोर्स: एआई जेनरेटेड)

MP News: शहडोल जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लगातार तलाशा जा रहा है। इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए उद्योग प्रस्तावों के बाद जिले में लगातार भूमि तलाशने व अन्य प्रक्रियाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमें आइटी पार्क के साथ ही झुड़पी जंगल में भी औद्योगिक गतिविधियों के संचालन को लेकर कार्य योजना बनाई है। इसके अलावा जिले में रिलायंस ग्रीन गैस का प्लांट लगाने की तैयारी में है। इसके लिए भी जमीन की तलाश की जा रही है।

2500 एकड़ भूमि की आवश्यकता

हाल ही में प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह अपने दौरे पर जिला प्रशासन से उद्योग स्थापित करने की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने कहा है। शहडोल में रिलांयस(Reliance) ग्रीन गैस प्लांट स्थापित करेगा। इसके लिए रिलायंस को लगभग 2500 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। प्रशासन, गोहपारू से जयसिंहनगर के बीच इसके लिए भूमि तलाश रहा है।कुछ स्थलों का चयन भी किया गया है। इसमें गैस का कहां कैसे उपयोग होगा, कितने लोगों को रोजगार मिलेगा जैसे मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव रखा जाएगा।

इनकी भी तैयारी

एमपीआइडीसी के क्षेत्र संचालक यूके तिवारी ने बताया कि जिले में आइटी पार्क की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। इसके लिए उपयुक्त स्थल, आवश्यक कार्ययोजना के साथ ही अन्य पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही झुड़पी जंगलों को व्यवस्थित कर इनकी भूमि को औद्योगिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लाने की भी कार्ययोजना है।

Published on:
02 Jun 2025 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर