शाजापुर

MP में मोहर्रम के दिन दौरान तीसरा विवाद, खूब चले थप्पड़-घूंसे, पुलिस ने लाठी भांजकर किया कंट्रोल

moharram juloos clash: रतलाम और उज्जैन के बाद शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवाद देखने को मिला। दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात संभाले। (mp news)

2 min read
Jul 08, 2025
shajapur moharram juloos clash police lathicharge (फोटो सोर्स- वायरल वीडियो सोशल मीडिया)

moharram juloos clash: शाजापुर नगर में मोहर्रम की 10 तारीख पर रविवार देर रात को विभिन्न मोहल्लों से दुलदुल के जुलूस और अखाड़े आजाद चौक में पहुंचे थे। यहां पर छोटा चौक में रखे सबसे बड़े दुलदुल को भी कंधों पर उठाकर आजाद चौक लाया गया। इसी दौरान समाज के दो गुटों के युवकों के बीच पुरानी बात को लेकर बहस के बाद गाली-गलौज और थप्पड़ मुक्के चलने लगे।

इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर तैनात पुलिस ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए बल प्रयोग करके उपद्र‌वियों को खदेड़ा। इसके बाद सबसे बड़े दुलदुल की दौड़ एवं अन्य आयोजन को निरस्त करते हुए रात 2 बजे ही दुलदुल को इमामबाड़े में रखवाकर मोहर्रम का समापन कर दिया। हालांकि पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई। (mp news)

ये भी पढ़ें

मोहर्रम जुलूस में जलाया ‘हिंदू राष्ट्र’ वाला बैनर, फैला तनाव, बाजार भी बंद, पुलिस बल तैनात, video viral

इस रूट पर जा रहा था दुलदुल जुलूस

मोहर्रम पर छोटा चौक में बैठाए सबसे बड़े दुलदुल को मोहर्रम की 10 तारीख पर मुस्लिम समाज के लोग कंधों पर उठाकर आजाद चौक में लाते हैं। कुछ देर रुकने के बाद अखाड़ों का प्रदर्शन होता है। इसके बाद यहां से दुलदुल को उठाकर मीरकलां, कसाईवाड़ा, किला रोड से होते हुए छोटा चौक के समीप स्थित इमामबाड़े में सुबह 5 बजे रखा जाता है। इस दौरान दुलदुल को उठाकर दौड़ भी लगाई जाती है। ऐसे में इस बार भी रविवार को मोहर्रम की 10 तारीख पर देर रात दुलदुल को छोटा चौक से उठाकर आजाद चौक में लाकर रखा गया।

दो युवकों के बीच हुआ विवाद

इसी दौरान दुलदुल को रखने का टेका मांगने पर दो युवकों के बीच कहासुनी और फिर गाली-गलौज होने लगी। बताया गया पुरानी बात को लेकर युवकों के साथी भी विवाद में शामिल हो गए। इससे आजाद चौक में गहमा-गहमी का माहौल बन गया। दोनों गुटों के बीच थप्पड़ों से मारपीट होने लगी। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस तत्काल एक्शन में आई और विवाद करने वालों के साथ ही उपद्र‌वियों को डंडे फटकार कर खदेड़ दिया।

मंच से बोले गए अपशब्द

मंच से अपशब्द सुनकर गर्माया माहौल-जिस समय आजाद चौक में दोनों युवक और साथियों के बीच गहमा-गहमी हो रही थी और थप्पड़ मारे गए। तभी एक गुट के व्यक्ति ने आजाद चौक में लगाए हुए मोहर्रम कमेटी के मंच पर चढ़कर माइक पर दूसरे गुट के व्यक्ति का नाम लेकर अपशब्द कहे। इसके बाद माहौल और ज्यादा गर्मा गया। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।

प्रशासन से चर्चा के बाद होगा चालीसवें पर फैसला

आजाद चौक में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुए इस विवाद के बाद पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके बाद सबसे बड़े दुलदुल को आजाद चौक से सीधे छोटा चौक ले जाकर इमामबाड़े में रखवा दिया। रात करीब 2 बजे दुलदुल को रखने के बाद पुलिस ने सभी को घर भेज दिया। बताया गया कि इस दौरान मोहर्रम कमेटी के जिम्मेदारों ने मंच से ही घोषणा कर दी कि चालीसवें पर निकलने वाले सबसे बड़े दुलदुल के जुलूस को निकालने का निर्णय प्रशासन से चर्चा के बाद लिया जाएगा।

किसी ने भी पुलिस को नहीं की शिकायत

पुलिस बल के साथ ही जिपं सीईओ संतोष टैगोर, एएसपी टीएस बघेल, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार नाहिक अंजुम सहित पटवारी और अन्य मौजूद रहे। एएसपी बघेल ने बताया मोहर्रम के जुलूस में दो गुटों में अखाड़ा घूमाने को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस पहले से ही तैनात थी और स्थिति को पांच मिनट में पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई गई है। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।

ये भी पढ़ें

बड़ा बवाल… बैरिकेड तोड़कर बढ़ा मुहर्रम दुलदुल जुलूस, पुलिस ने कर दिया लाठी चार्ज, video viral

Updated on:
08 Jul 2025 03:23 pm
Published on:
08 Jul 2025 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर