Train Accident : रेलवे ट्रैक पर लंबा लोहे का पाइप रखा हुआ था। इससे पता चलता है कि शरारती तत्वों ने पूरी तरह से ट्रेन को पलटने की साजिश रची थी।
Train Accident : उत्तर प्रदेश के शामली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां विकृत मानसिकता के लोगों ने एक बार फिर से ट्रेन पलटने की कोशिश की। शरारती तत्वों ने लोहे का एक 10 मीटर लंबा पाइप का टुकड़ा ट्रेन की पटरी पर रख दिया। इसके साथ काफी दूर तक ट्रैक पर पत्थर के टुकड़े भी बिछा दिए। गनीमत रही कि, पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह घटना शामली जिले के गांव ''बलवा'' के पास की है। यहां दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने लोहे का एक करीब 10 मीटर लंबा पाइप रख दिया। इस पाइप के जरिए इन्होंने ट्रेन को पलटने की कोशिश की। ट्रेन पायलट ने इस दुर्घटना को होने से बचा लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। यह अलग बात है कि, रात में काफी देर तक ट्रेन बीच रास्ते खड़ी रही। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर पहले कंकरीट का एक पाइप रखा हुआ है। इसके बाद लोहे का लंबा पाइप रखा हुआ है और ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रखे हुए हैं।
यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जाती है। एक पैसेंजर ट्रेन सहारनपुर की ओर जा रही थी। अभी यह ट्रेन बलवा गांव के पास पहुंची थी कि अचानक ट्रेन के पायलट को आगे ट्रैक पर कुछ दिखा। ध्यान से देखने पर पता चला कि, रेलवे ट्रैक पर कुछ पड़ा हुआ है। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से कुछ यात्री ट्रेन में गिर भी गई लेकिन उन्हे कोई चोट नहीं आई। इस तरह ट्रेन के रुकने पर देखा गया तो रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा एक पाइप रखा हुआ था। शामली एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा एजेंसियां भी इस जांच पड़ताल में लगी हुई है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया होगा। आसपास की गतिविधियों को चेक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।