Liquor Shop : एमपी की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद परिणाम आने का काउंट डाउम शुरु हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में मतगणना वाले दिन 23 नवंबर को शराब दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
Liquor Shops : कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 23 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना को देखते रखते हुए मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में 23 नवंबर, शनिवार को संपूर्ण दिवस के लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरी तरह से ड्राई डे की घोषणा कर दी है।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शुष्क दिवस में श्योपुर जिले के मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में स्थित और संचालित सभी शराब दुकानों, बार से मदिरा का क्रय-विक्रय, आयात-निर्यात और परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
बुधनी: 2023 विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। बाद में लोकसभा चुनाव लड़ा, जीते और केंद्र में मंत्री बन गए। इस कारण सीट खाली थी और उपचुनाव हुआ।
विजयपुर: 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस कारण सीट खाली थी।