श्योपुर

विजयपुर में अब किसका डर! परिणाम के बाद से ही बंद पड़े हैं बाजार, दहशत में दुकानें नहीं खोल रहे व्यापारी

Markets are closed in Vijaypur चुनाव परिणाम आने के बाद से ही विजयपुर का बाजार बंद पड़ा है। शनिवार को दोपहर में ही दुकानें बंद हो गई जोकि रविवार को भी नहीं खुलीं।

2 min read
Nov 24, 2024
Markets are closed in Vijaypur

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में उपचुनाव में राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत पराजित हो गए। कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें 7 हजार से ज्यादा मतों से हराया। रामनिवास रावत ने हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात यह है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही विजयपुर का बाजार बंद पड़ा है। शनिवार को दोपहर में ही दुकानें बंद हो गई जोकि रविवार को भी नहीं खुलीं। बताया जा रहा है कि व्यापारियों में दहशत पसरी है जिसके कारण वे अपने प्रतिष्ठान खोलने से डर रहे हैं। बाजार बंद होने पर विजयपुर के टीआई की टिप्पणी भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि गब्बर नहीं रहा, तो गब्बर के आदमी कहां से होंगे।

उपचुनाव के परिणाम आने के बाद दूसरे दिन भी विजयपुर के सुनवई रोड इलाके का बाजार बंद है। शनिवार को दोपहर में ही दुकानें बंद कर दी गई थीं ​जिन्हें आज भी नहीं खोला गया है। सुनवई रोड बाजार सुबह करीब 8:00 बजे खुल जाता है लेकिन रविवार को 12 बजे तक ज्यादातर दुकान बंद रहीं। बताया जा रहा है कि व्यापारियों को उपद्रव की आशंका है जिसके कारण उन्होंने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं।

दरअसल विजयपुर विधानसभा में चुनाव परिणाम आने के बाद बाजारों में बदमाश उत्पात मचाते रहे हैं। चुनाव के बाद हर बार ऐसा होता आया है। असामाजिक तत्व यहां खुलेआम मारपीट करते हैं, पत्थर मारते हैं और तोड़फोड़ भी करते हैं। यही वजह है कि इस बार बाजार ही बंद रखा गया है।

इधर विजयपुर के टीआई पप्पू सिंह यादव ने कहा है कि व्यापारी भी जीत का जश्न मना रहे हैं, इसलिए दुकानेें बंद हैं। और कोई बात नहीं है। टीआई ने यह भी कहा कि जब गब्बर ही नहीं रहा तो गब्बर के आदमी कहां रहेंगे…

Updated on:
24 Nov 2024 04:15 pm
Published on:
24 Nov 2024 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर