श्योपुर

कृषि मंडी में बोली शुरू नहीं होने से नाराज किसानों का हंगामा एसडीएम ऑफिस घेरा

MP Farmers: व्यापारियों द्वारा बोली लगाए जाने की बताए अपनी दुकानों पर ही फसल खरीदी की जा रही थी। इससे आक्रोशित किसानों ने व्यापारियों द्वारा दुकानों पर की जा रही खरीदी को बंद करवाकर वहां से कांटे-बांट उठा लिए और मंडी परिसर ले आए। सड़क पर प्रदर्शन किया और सीधे एसडीएम ऑफिस पहुंच गए...

3 min read
Mar 21, 2025
MP Farmers


MP Farmers: कृषि मंडी विजयपुर में उस समय हंगामा हो गया, जब मंडी में समय से बोली नहीं लगने से सैंकड़ों किसान आक्रोशित हो गए। व्यापारियों द्वारा बोली लगाए जाने की बताए अपनी दुकानों पर ही फसल खरीदी की जा रही थी। इससे आक्रोशित किसानों ने व्यापारियों द्वारा दुकानों पर की जा रही खरीदी को बंद करवाकर वहां से कांटे-बांट उठा लिए और मंडी परिसर ले आए। इससे पहले नाराज किसानों (Sheopur Ke Kisan) ने सड़क पर प्रदर्शन किया और सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव कर दिया।

किसानों को ठगने के लिए दुकानों पर ही की जा रही थी सरसों की खरीदी

विजयपुर मंडी (Krishi Mandi Vijaypur) बोली नहीं लगाने से आक्रोशित हुए किसानों ने एसडीएम अभिषेक मिश्र को बताया कि, व्यापारियों द्वारा मंडी में खरीदी किए जाने की बजाए किसानों को ठगने के लिए दुकानों पर ही सरसों की खरीदी की जा रही है। इस मामले जानकारी मिलने पर एसडीएम ने व्यापारियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आधा दर्जन व्यापारियों की आईडी बंद करने की कार्रवाई कर दी। इसके बाद किसान मंडी पहुंचे जहां मंडी सचिव से हुई चर्चा के बाद दोपहर तीन बजे बोली लगवाना शुरू करवाई गई।

बताया गया है कि, गुरुवार की सुबह क्षेत्र के सैंकड़ों किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच गए थे, लेकिन मंडी परिसर में दोपहर डेढ बजे तक व्यापारी बोली लगाने नहीं आए और जब उन्हें जानकारी मिली की व्यापारी अपनी दुकानों पर ही किसानों से कम कीमत में उपज खरीद रहे हैं, तो किसान आक्रोशित हो उठे और व्यापारियों की खरीदी बंद करवाते हुए दुकानों पर रखे तौल कांटे-बांट आदि उठाकर ले गए।

गुस्साए किसानों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा

इसके बाद हंगामा और बढ़ गया और देखते ही देखते दो सैंकड़ा से अधिक किसान प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच गए जहां कार्यालय का घेराव कर इस मामले की जानकारी दी। किसानों की समस्या से अवगत होकर एसडीएम अभिषेक मिश्र ने प्रथमदृष्टया व्यापारियों की लापरवाही मानते हुए 6 व्यापारियों की आईडी बंद कर दी और किसानों को समझाकर मंडी सचिव को बोली शुरू करवाने के निर्देश दिए। मंडी सचिव के साथ हुई किसानों की बैठक के बाद व्यापारियों को कांटे, बांट वापस किए गए तब जाकर बोली शुरू हो सकी।

आधा दर्जन व्यापारियों की आईडी की गई बंद

किसानों की फसल की समय पर बोली नहीं लगाने के चलते छ: व्यापारियों की लापरवाही मानते हुए एसडीएम अभिषेक मिश्र ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छ: व्यापारियों की आईडी बंद करने की कार्रवाई कर दी गई जिसमें गोयल ट्रेडर्स, खजांची एवं मां पांडवा सहित आधा दर्जन व्यापारियों की आईडी बंद कर दी गई है।

कम दाम में खरीदी के लिए करते है देरी

किसानों का कहना है कि, व्यापारियों द्वारा देरी से बोली लगाने का सिलसिला गुरुवार को नया नहीं है। व्यापारी जानबूझकर ही किसानों की फसल कम दाम में खरीदने के लिए बोली लगाने देरी से आते हैं क्योंकि वे कम दाम में अपनी दुकानों पर ही फसल खरीदना चाहते हैं।

किसानों ने उठाए कांटे

समय पर बोली नहीं लगने से नाराज हुए दो सैकड़ा से ज्यादा किसान पहले व्यापारियों की दुकानों पर पहुंच गए जहां पर खरीद बंद करवाने एवं व्यापारियों को बोली लगवाने के लिए मंडी ले जाने की नियत से दुकानदारों के कांटे बांट उठा लिए और सीधे मंडी पहुंच गए जहां पर मंडी सचिव की दखलंदाजी के बाद किसानों को समझाते हुए व्यापारियों के कांटे बांट वापस करवाकर बोली लगवाई गई।

हां कुछ किसान मेरे पास आए थे

हां इस तरह से कुछ किसान मेरे पास आए थे जिन्होंने व्यापारियों के द्वारा बोली समय पर नहीं लगाने जैसी समस्या बताई थी। हमने कुछ व्यापारियों की लापरवाही मानते हुए उनकी आईडी बंद करने की कार्रवाई की है एवं बोली को शुरू करवा दिया गया है।

-अभिषेक मिश्र, एसडीएम विजयपुर

व्यापारी किसानों की मजबूरी नहीं समझते

मैं तो बुधवार से ही मंडी में ट्रैक्टर खड़ा करके बैठा हूं लेकिन, व्यापारी किसानों की मजबूरी नहीं समझते। उन्हें बोली लगाने की जगह अपनी दुकानों पर खरीद से फुर्सत नहीं है और अगर सीधे दुकान पर बेचते हैं तो, व्यापारी कम दाम लगाते हैं कुल मिलाकर व्यापारी किसानों को लूटना चाहते है।

मुकेश धाकड, कृषक गोहरा

पारियों का यह हाल रोजाना का

जल्दी नंबर आने के चलते सुबह ही भूखे-प्यासे मंडी में ट्रैक्टर लगा दिया, लेकिन दोपहर बाद तक भी व्यापारी बोली लगाने नहीं आए। इसलिए हमने मजबूरन एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम से मदद की गुहार लगाई व्यापारियों का यह हाल रोजाना का है।

शिवराज रावत, कृषक दूल्हावाला


Published on:
21 Mar 2025 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर