श्योपुर

एमपी में कांग्रेस विधायक के पास 4 हफ्ते का वक्त, बढ़ सकती है मुश्किलें..

mp news: कांग्रेस विधायक पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस..।

2 min read

mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से चुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी करते हुए विधायक मुकेश मल्होत्रा से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक प्रकरण की जानकारी छिपाने का आरोप है जिसे लेकर पूर्व मंत्री व रामनिवास रावत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

मुश्किलों में कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा !

बीते साल विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को चुनाव हराने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा को हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने नोटिस जारी किया है। मुकेश मल्होत्रा को खिलाफ रामनिवास रावत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि चुनावी हलफनामे में मुकेश मल्होत्रा ने आपराधिक प्रकरण की जानकारी छिपाई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए अब हाईकोर्ट ने मुकेश मल्होत्रा को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों का वक्त जवाब पेश करने के लिए दिया है।

उपचुनाव में दर्ज की थी जीत


बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद बीते साल विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। उस चुनाव में भाजपा के रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। वन मंत्री रहते हुए रामनिवास रावत की चुनाव में हार के कारण ये चुनाव काफी सुर्खियों में रहा था।

Updated on:
23 Jan 2025 04:49 pm
Published on:
23 Jan 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर