शिवपुरी

बहुत दिन से झेल रही थी दबाव, परेशान होकर 21 साल की युवती ने दी जान..

mp news: कॉलेज आते-जाते वक्त पीछा करता था शिवम नाम का लड़का, दोस्ती और शादी के लिए बना रहा था दबाव...।

2 min read
21 year girl Ankita Shivhare committed suicide (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक 21 साल की युवती ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के पिता का आरोप है कि बेटी को एक लड़का काफी दिनों से परेशान कर रहा था वो दोस्ती करने और शादी के लिए बेटी पर दबाव डाल रहा था। बेटी ने इसी प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दी है। युवती का शव जब परिजन ने कमरे में फांसी पर झूलता देखा तो पुलिस को सूचना दी।

दोस्ती..शादी के लिए बना रहा था दबाव

शिवपुरी शहर के कलारबाग की रहने वाली 21 साल की अंकित उर्फ जौली शिवहरे ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अंकिता के पिता देवेन्द्र का आरोप है कि बेटी अंकिता को दर्पण कॉलोनी में रहने वाला शिवम शिवहरे नाम का लड़का काफी दिनों से परेशान कर रहा था। वो कॉलेज आते जाते वक्त अंकिता का पीछा करता था और दोस्ती व शादी के लिए दबाव बना रहा था। उन्होंने शिवम को समझाया भी था और उसके परिजन से भी बात की थी लेकिन शिवम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बेटी अंकिता ने शिवम से ही प्रताड़ित होकर अपनी जान दी है।

कमरे में लगाई फांसी

पिता देवेन्द्र के मुताबिक जिस वक्त बेटी अंकिता ने खुदकुशी की उस वक्त घर में उसकी मां व दादी मौजूद थीं। मां खाना बना रही थी और दादी पूजा पाठ कर रही थीं। कुछ देर बाद जब मां अंकिता के कमरे में पहुंची तो बेटी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान परिजनों के बयान और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

दुल्हन के ‘अल्लाह कसम’ बोलते ही सामने आई उसकी सच्चाई…

Published on:
02 Aug 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर