Tribal Beaten Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी का मामला, अपनी पत्नी को पीट रहा था आदिवासी, पास खड़े युवक का आया गुस्सा, फिर किया ये हाल
Tribal Beaten Case: रेलवे स्टेशन के पास आदिवासी दंपती में विवाद हुआ तो पति ने पत्नी से मारपीट (Tribal Beaten Case) कर दी। तभी वहां खड़े ओमप्रकाश नामक युवक ने पति की शर्ट उतरवाकर उसके सिर पर चप्पल रखकर जुलूस निकाल दिया। वीडियो वायरल (Viral Video) होने पुलिस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह गुना जिले के कुंभराज का रहने वाला है।
गुना (Shivpuri News) जिले के कुड़ी मंगलवार निवासी जितेन्द्र आदिवासी अपनी पत्नी रामवती के साथ भिण्ड जिले में मजदूरी करने जा रहा था। लेकिन इस बीच ही पहले वो कोलारस के गणेश खेड़ा में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने चले गए और वापस जब रेलवे स्टेशन पर आए तो, दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और जितेन्द्र ने पत्नी रामवती से मारपीट करना शुरू कर दी।
वहां खड़ा एक युवक ओमप्रकाश रजक निवासी कुंभराज जिला गुना यह पूरा घटनाक्रम देख रहा था। पत्नी से मारपीट देखकर वह इतना गुस्साया कि उसने पहले तो जितेन्द्र को पकड़ लिया, फिर उसके साथ मारपीट (Tribal Beaten Case) करते हुए उसकी शर्ट उतार दी। उसे अर्द्धनग्न कर ओमप्रकाश ने जितेन्द्र के सिर पर चप्पल रखी (Shocking News) और पूरे रोड से उसका जुलूस निकाल दिया।
इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद हरकत में आई एमपी पुलिस (MP Police) ने तुरंत एक्शन लेते हुए ओमप्रकाश को पकड़ लिया। पुलिस ओमप्रकाश को थाने ले गई और उसे एसडीएम के सामने पेश किया। यहां से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।