
PM Modi Airliner Landing in Bhopal: राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajabhoaj International Airport) पर अब 400 यात्रियों को ले जाने वाले विमान की लैंडिंग हो सकेगी। प्रधानमंत्री के लिए सेवाएं देने वाले स्पेशल एयरलाइनर 777 (Airliner 777) की सफल लैंडिंग पहली बार राजा भोज एयरपोर्ट पर की गई। एयरलाइनर 777 अपनी पूरी रफ्तार के साथ जमीन पर उतरा। टर्मिनल पर इसकी आधे घंटे तक तकनीकी जांच की।
डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से अनुमति के बाद देश के 19 एयरपोर्ट का चयन एयरलाइनर उतारने के लिए किया है। अपने लंबे रनवे और टर्निंग पैड के लिए भोपाल का एयरपोर्ट इसी सूची में है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया, शाम 5 बजे दिल्ली से एयरलाइनर भोपाल (Delhi to Bhopal) पहुंचा। यह विमान पीएम और स्टाफ को लेकर उड़ान भरता है। यह आपात लैंडिंग और आपात सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस विमान के यहां उतरने से यह भी साफ हो गया कि अब कमर्शियल विमान भी उतर सकेंगे।
Updated on:
26 Mar 2025 11:14 am
Published on:
26 Mar 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
