सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर में संदिग्ध स्थितियों में मिले युवक और युवती के शव, जांच पड़ताल के बाद खुले चौंकाने वाले राज

सिद्धार्थनगर जिले में मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा मार्ग पर स्थित सड्डा पुल के पास बुधवार सुबह एक युवक और किशोरी का शव मिला। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सिद्धार्थनगर में संदिग्ध अवस्था में मिले युवक और युवती के शव, क्षेत्र में हड़कंप

सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के सड्डा पुल के पास बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और एक युवती रहस्यमय परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिले, स्थानीय राहगीरों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थिति में मिले युवक और युवतियों के शव

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों की शिनाख्त की, मृतकों की पहचान मंजेश जायसवाल और अमृता शर्मा के रूप में हुई है। दोनों महराजगंज जिले के श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द के निवासी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, मंजेश जायसवाल अपने गांव बसहिया खुर्द में रहता था और श्यामदेउरवा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। वहीं, युवती अमृता शर्मा हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के घर आमने-सामने हैं और उनके बीच प्रेम संबंध थे।

पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमृता के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। बुधवार की सुबह मोहाना थाना क्षेत्र के सड्डा पुल के पास दोनों अचेत अवस्था में मिले थे और पास में उनकी स्कूटी भी खड़ी थी।इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि पंचनामा भरवाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Published on:
18 Jun 2025 11:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर