सिद्धार्थनगर

कमरा खोलते ही बदहवास होकर भागा बेटा…अंदर पड़ी थी व्यापारी दंपति की खून से सनी लाश, पूरे क्षेत्र में हड़कंप

सिद्धार्थनगर में दंपति की निर्मम तरीके से उनके घर में ही हत्या कर दी गई। कमरे में खून से सनी लाश और बिखरा खून भयानक मंजर पैदा कर रहा था।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका, सिद्धार्थनगर में व्यापारी पति और पत्नी की हत्या से हड़कंप

सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी में एक दवा व्यापारी दंपति की घर में ही धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई, घटना तब मालूम चला जब उनका बेटा दरवाजा खोलकर अंदर घुसा, अंदर की स्थिति पूरी तरह भयावह थी दंपति की खून से सनी लाश कमरे में देखकर चिल्लाते हुए बाहर भागा, कमरे में केवल खून ही खून बह रहा था।

ये भी पढ़ें

मां ने बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कमरे में सो रहे व्यापारी दंपति की निर्मम हत्या, हत्यारों ने रेत डाली थी गर्दन

बेटे की आवाज सुन आसपास के लोग कमरे पर पहुंचे तो अंदर का हाल देख सभी सकते में गए, पति मोहन अग्रवाल, और पत्नी अंजू अग्रवाल की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। डबल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही CO शोहरत गढ़ सुजीत राय, SDM राहुल सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं, पुलिस ने मकान को सील कर इलाके को घेराबंदी में ले लिया है। बता दें कि मृत दंपती स्टेट बैंक के सामने स्थित किराए के मकान में रह रहे थे। मृतक मोहन अग्रवाल आर्य समाज रोड पर "अग्रवाल मेडिकल स्टोर" के नाम से दवा की दुकान चलाते थे। वह वर्षों से बढ़नी में किराए पर रह रहे थे और क्षेत्र के प्रमुख संभ्रांत लोगों में उनकी गिनती थी। इस घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है। पुलिस से अब तक की जानकारी में हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन संदेह है कि इसमें किसी अपने खास की भी भूमिका हो सकती है, फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें

Ed Raid Chhangur Case: बलरामपुर-मुंबई में ईडी का बड़ा एक्शन: 500 करोड़ की हवाला फंडिंग और धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश

Also Read
View All

अगली खबर