सिद्धार्थनगर

अनियंत्रित कार पोखरे में गिरी… एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल

सिद्धार्थनगर में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे कार सवार की कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गहरे पानी में गिर गई। कार मे सवार पांच युवकों में से एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पोखरे में पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों में एक की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए।

आर्केस्ट्रा देख कर लौट रहे युवकों की कार पोखरे में गिरी

जानकारी के मुताबिक भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव निवासी असलम शाह, जमील, महताब, याक़ूब, सोनू बीते बुधवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास आर्केस्ट्रा देख कर घर वापस आ रहे थे तभी कार भरे पोखरे में पलट गई। गाड़ी में सवार लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया।

एक युवक की मौत, पांच अन्य गंभीर

ग्रामीणों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने असलम शाह पुत्र हसरत शाह को मृत्यु घोषित कर दिया। घायल चार अन्य को उनके परिजन घर लिए गए। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार महताब व याक़ूब को उनके परिजन इलाज हेतु बस्ती लेकर चले गए।

Also Read
View All
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की सीएम योगी ने किया तारीफ, एक मंच पर दिखीं दोनों हस्तियां…चर्चाओं का बाजार गर्म

जिस पर भरोसा की वही करने लगा ब्लैकमेल…हार कर लड़की ने वीडियो बनाते हुए खाया जहर, दो दिन बाद हुई मौत

यूपी में BJP विधायक की पहलवानों का “खतना चेक” कराने जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हो रही है तीखी प्रतिक्रिया

यूपी में महिला लेखपाल खुलेआम वसूल रही है 50 से 200 रुपए, वीडियो देख अधिकारी भी हैरान

‘रोहिणी आचार्य ने पिता के लिए किडनी दी फिर भी…’ BJP सांसद बोले- उनका नहीं देश की बेटियों का अपमान हुआ है

अगली खबर