14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद रवि किशन ने की गोरखपुर मे अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल की मांग, लाखों मरीजों को राहत की उम्मीद

गोरखपुर और पूर्वांचल के मरीजों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। इससे मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को भी अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि गोरखपुर में एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जाए।

2 min read
Google source verification

पूर्वांचल में कैंसर पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने संसद में नियम 377 के तहत गोरखपुर में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की स्थापना की माँग करते हुए इस समस्या को जोरदार तरीके से उठाया। सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में कैंसर अस्पताल की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, और चेन्नई जैसे शहरों में जाना पड़ता है, जिससे उनके पूरे परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति हाशिए पर चली जाती है।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बर्निंग बस…खिड़की तोड़ कर कूदते रहे यात्री, एक्सप्रेसवे पर हड़कंप

महंगे इलाज के कारण हर साल जा रही है हजारों की जान

सांसद ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार, गोरखपुर और आस-पास के जिलों में हर साल 4 हजार से अधिक नए कैंसर मरीज सामने आते हैं। इसके अलावा, लगभग 35 हजार पुराने मरीज कीमोथेरपी, फॉलोअप और अन्य जांच प्रक्रियाओं के लिए बड़े शहरों में जाने को मजबूर हैं। कैंसर के इलाज में देरी और महंगे इलाज के कारण हर साल हजारों मरीजों की जान चली जाती है।

गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर

गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है, जिसकी स्वास्थ्य सुविधाओं पर आस-पास के बीस जिलों के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग भी निर्भर हैं। यहाँ AIIMS जैसी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्था मौजूद है, लेकिन कैंसर के इलाज के लिए कोई विशेष सरकारी अस्पताल नहीं है। गोरखपुर में सरकारी कैंसर अस्पताल न होने के कारण गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बहुत कठिनाई होती है।

पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाएँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कैंसर मरीजों के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं, जिनसे लोगों को राहत मिल रही है। जैसे कि प्रधानमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत योजना, और मुख्यमंत्री राहत योजना लेकिन स्थानीय स्तर पर समर्पित कैंसर अस्पताल की अनुपस्थिति इन योजनाओं के प्रभाव को सीमित कर देती है। यदि गोरखपुर में कैंसर अस्पताल बनता है, तो इन योजनाओं का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग