8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बर्निंग बस…खिड़की तोड़ कर कूदते रहे यात्री, एक्सप्रेसवे पर हड़कंप

गुरुवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तेज रफ्तार बस में आग लग गई। जैसे ही बस को आग ने घेरा तो चालक और परिचालक कूदकर भाग निकले। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और फायर विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

anoop shukla

Dec 12, 2024

गुरुवार सुबह आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 21 पर अंबाला से सवारी लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस में आग लग गई। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बदहवास यात्री खिड़की तोड़ बाहर कूदने लगे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में चलना है तो PUC रखना है…ट्रैफिक पुलिस चलाने वाली है विशेष अभियान

अंबाला से बिहार जा रहीं बस में लगी आग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह 6:15 की करीब पटियाला अंबाला से बिहार यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र की सीमा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर-21 पर पहुंची तो अचानक टायरों में आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर के द्वारा बस को रोक दिया गया। जानकारी पर यूपीड़ा की टीम और फतेहाबाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई। आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बस जलकर राख, हिरासत में ड्राइवर

आग में बस के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया सुबह एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लग गई। आग लगने से बस जलकर राख हो गई, सभी सवारियों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। साथ ही क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया है। यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।