
जिले में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस भी सख्त रुख अख्तियार करने वाली है। जिले में अब बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के चलने पर कारवाई होगी। वाहनों की जांच में सबसे बड़ी बात सामने आई है की लोग प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं रखते है। जिसको देखते हुए अब विभाग विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।
इसकी जानकारी देते हुए SP ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा, की प्रदूषण सर्टिफिकेट पर अब पुलिस गंभीर है। पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच करेगी। यदि वाहन के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं हुआ, तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, चालान के बाद सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर जुर्माने में राहत दी जा सकती है।प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करता है कि वाहन से निकलने वाला धुआं भारत सरकार के मानकों के अनुरूप है।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का समय पर PUC सर्टिफिकेट बनवाएं। SP ट्रैफिक ने कहा कि प्रदूषण को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। जनता से सहयोग की उम्मीद है ताकि गोरखपुर की हवा साफ-सुथरी बनी रहे।यातायात पुलिस जल्द ही विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। वाहन जांच के दौरान PUC सर्टिफिकेट की अनिवार्य जांच होगी और जुर्माना वसूला जाएगा।
Published on:
12 Dec 2024 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
