MP News : देसी कट्टे से गोली लगने से घायल हुआ युवक। दोस्त से देखने के लिए कट्टा मांगा था। लेकिन, जांघ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
MP News :मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक छोटी सी लापरवाही युवक के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुई है। यहां एक युवक को देसी कट्टे को लापरवाही देखना मुसीबत का सबब बन गया। उसके पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। वहीं, घायल युवक के इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि, अगर गोली मामूली सी ऊपर लग जाती तो युवक के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी।
बता दें कि, जिले के समेरिया थाना इलाके में आने वाली बम्हनी चौकी क्षेत्र में एक युवक ने देखने के लिए अपने एक साथी से कट्टा मांगा। लेकिन, देखने के दौरान उसने लापरवाही पूर्वक जेब में रखने का प्रयास किया, जिसके चलते अचानक कट्टे से गोली फायर हो गई।
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, कट्टा देखने के दौरान चली गोली युवक के सीधे पैर की जांघ से आरपार हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है।