सीधी

एमपी पुलिस ने 48 घंटों के अंदर तीन राज्यों से पकड़े आरोपी, ये है मामला

mp crime: 17 साल की नाबिलाग के साथ हुआ था गैंगरेप, सभी 5 आरोपी युवकों को पुलिस ने पकड़ा...।

2 min read
Apr 05, 2025

mp crime: मध्यप्रदेश की सीधी पुलिस ने 48 घंटों के अंदर देश के अलग अलग तीन राज्यों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करीब 8 महीने पहले एक 17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था और उसका वीडियो बनाते हुए धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर जान से मार देगें। इसके कारण पीड़िता चुप रही और 3अप्रैल को हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

घर छोड़ने के बहाने किया गैंगरेप

सीधी के अमिलिया थाना इलाके की एक युवती ने मां के साथ पुलिस में गैंगरेप की शिकायत 3 अप्रैल को दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि पिछले साल जुलाई-अगस्त के महीने में वो एक दिन वो घर से बाहर घूमने निकली थी तब दो युवक जो उसकी पहचान के थे उन्होंने उसे घर छोड़ने का कहकर बाइक पर बैठा लिया। फिर दोनों युवक उसे मकान में ले गए जहां चार 3 युवक पहले से मौजूद थे। इसके बाद वहां 4 आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाया। एक आरोपी कमरे में ही बैठा रहा। रेप करने के बाद आरोपियों ने उसे धमकाकर छोड़ दिया था।


8 महीने बाद दर्ज कराई

आरोपियों की धमकी से पीड़िता करीब 8 महीने तक चुप रही और 3 अप्रैल को हिम्मत कर मां को पूरी घटना बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 48 घंटों के अंदर ही सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अंकुश साकेत को कर्नाटक से, राजा उर्फ संदीप साकेत को महाराष्ट्र से, मोनू साकेत को आंधप्रदेश से और बाकी अन्य दो आरोपियों कृष्णा साकेत और अमरपाल साकेत को गिरफ्तार किया है।

Published on:
05 Apr 2025 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर