mp news: पोते ने दादा से पूछा मेरी पत्नी कहां है तो दादा ने कहा मुझे नहीं पता जा रिपोर्ट कर दे...इससे गुस्साया पोता और कर दी हत्या...।
mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक पोते ने अपने दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की वजह पोते की पत्नी का दो दिन से घर से लापता होना सामने आया है जिसके कारण युवक गुस्से में था। गुस्से में पहले तो पोते ने दादा को लाठी से पीटा और अधमरा होने पर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
घटना सीधी जिले के टिकरी गांव की है जहां रहने वाले शिवकुमार साकेत की दो दिन पहले पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई और उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। गुरूवार को शिवकुमार ने अपने बाबा यानी दादा भगवान दीन से पूछा कि मेरी पत्नी कहां है जिस पर चिलम पी रहे दादा ने कहा कि उन्हें नहीं पता जाओ पुलिस में रिपोर्ट कर दो।
दादा का जवाब सुन पोता शिवकुमार इस कदर गुस्साया कि दादा की चिलम छीनकर फेंक दी। इससे दादा भी नाराज हो गया और अपनी लाठी से पोते शिवकुमार को मार दिया। इसके बाद पोते ने दादा की लाठी छुड़ाई और उन्हें बेरहमी से पीटने लगा। पीटते पीटते जब दादा भगवान दीन अधमरा होकर गिर गए तो पोते ने पास ही रखा पत्थर उठाकर उनके सिर पर पटक दिया जिससे मौके पर ही दादा की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पोते शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया।