सीकर

National Highway: ​केंद्र से मिली बड़ी सौगात, राजस्थान के 2 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन, जाम से मिलेगा छुटकारा

National Highway News: केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दो राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्हें चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Apr 02, 2025

सीकर। केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सीकर जिले के दो राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्हें चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है। दो सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने से जिले में विकास रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात से अटके दो बड़े प्रोजेक्ट की उम्मीद फिर जगी है। इसके तहत शहर में बाइपास रामू का बास से भढ़ाढऱ चौराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन चौड़ाईकरण होगा। केंद्रीय सड़क़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अभिशंषा पर इसकी स्वीकृति दी है।

लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर तक भी सड़क होगी फोरलेन

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने बताया कि इसके साथ लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर तक भी सड़क फोरलेन होगी। केंद्रीय सड़क मंत्री गडकरी ने राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए कुल 6621 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है, इसमें जिले के यह दो प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसकी मंजूरी को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष बाटड़ ने पूर्व सांसद का आभार जताया।

पिछले साल हुई थी इन प्रोजेक्टों की घोषणा

गौरतलब है कि पिछले साल इन प्रोजेक्टों की घोषणा हुई थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने से काम अटका हुआ था। इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरे होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

Also Read
View All

अगली खबर