30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड शिफ्ट, लेकिन नए बस स्टैंड पर ये बड़ी समस्या, पहले ही दिन यात्री परेशान

Jaipur News: नारायण सिंह सर्कल से मंगलवार को बस स्टॉप को पूरी तरह हटा दिया। बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टॉप और बजरी मंडी से किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। नारायण सिंह सर्कल से मंगलवार को बस स्टॉप को पूरी तरह हटा दिया। बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टॉप और बजरी मंडी से किया गया। संचालन बंद होने के बाद भी नारायण सिंह सर्कल पर यात्री पहुंच गए और बसों का इंतजार करते रहे। रोडवेज बसें यहां नहीं रुकीं। लेकिन निजी और लोक परिवहन सेवा की बसों ने यात्रियों को नारायण सिंह सर्कल से बैठाया।

बसें नारायण सिंह सर्कल के आस-पास खड़ी रहीं। आरटीओ और यातायात पुुलिस की ओर से निगरानी भी की गई। लेकिन पहले ही दिन यह व्यवस्था फेल हो गई। नारायण सिंह सर्कल से यात्रियों ने भागकर बसें पकड़ीं।

सिटी बसों की संख्या बढ़े तो मिले राहत

परिवहन विभाग, रोडवेज और यातायात पुुलिस की ओर से नारायण सिंह सर्कल बस स्टॉप को बंद तो कर दिया गया। लेकिन यात्रियों की सुुविधा का ध्यान नहीं रखा गया। नारायण सिंह सर्कल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच पब्लिक ट्रासंपोर्ट को नहीं बढ़ाया गया। इसके कारण यात्री ट्रांसपोर्ट नगर और बजरी मंडी बस स्टैंड नहीं पहुंच पा रहे हैं। परिवहन विभाग की ओर से अगर नए रूट खोलकर सिटी बसों की संख्या बढ़ाई जाए तो लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।


यह भी पढ़ें: नारायण सिंह सर्किल पर बसों का ठहराव हुआ बंद, अब यहां से चल रहीं रोडवेज और प्राइवेट बसें

बस स्टैंड पर समय सारिणी नहीं लगाई

ट्रांसपोर्ट नगर में बस स्टैंड तो शुरू कर दिया गया लेकिन सुविधाएं विकसित नहीं की गई हैं। धूप से बचने के लिए एक टीन शेड लगाया गया। लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। यात्री परेशान रहे। बस स्टैंड पर समय सारिणी नहीं लगाई गई। इसके कारण यात्री बसों का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण, 300 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर