सीकर

वारदात करने जा रहे हिस्ट्रीशीटर व उसके तीन साथी गिरफ्तार, बिना नंबर की कैंपर जब्त

आरोपी हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जितेंद्र महला निवासी नाडा की ढाणी सबलपुरा चितावा को गिरफ्तार किया

less than 1 minute read
Jul 27, 2025

सीकर. एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गोकुलपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को एक हिस्ट्रशीटर सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। रोपीबड़े शातिर हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर लिया।

हिस्ट्रशीटर के साथ थे तीन आरोपी -

थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार लगातार फरार आरोपियों व बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। शनिवार सुबह 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रामू का बास तिराहा के पास एक हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जितेंद्रसिंह अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जितेंद्र महला (22) निवासी नाडा की ढाणी सबलपुरा चितावा, कुचामन-डीडवाना हाल लोसल को गिरफ्तार किया। उसके साथी सरजीत पुत्र सुभाषचंद जाट (31) निवासी बीबीपुर फतेहपुर, अशोक कुमार ढाका (22) निवासी भुमा छोटा, योगेश जाखड़ निवासी सरकारी स्कूल के सामने सांवली सदर थाना को गिरफ्तार किया है।

हिस्ट्रशीटर के खिलाफ सात मामले दर्ज-

हिस्ट्रीशीटर जीतू के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी सरजीत के खिलाफ चार व योगेश जाखड़ के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। आआरोपियों के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की गार्डर लगी हुई कैंपर भी जब्त की है। गौरतलब है कि सीकर में बिना नंबर, गार्डर व काली फिल्म लगे वाहनों की भरमार है, लेकिन पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

Published on:
27 Jul 2025 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर