सीकर

शेखावाटी के युवक को दुबई में कमरे में किया बंद, खाना भी नहीं दे रहे; जानिए क्या है मामला

विदेश भेजने के नाम पर सीकर के युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को दुबई भेजकर वहां नौकरी लगवाने का झांसा दिया। दुबई में पीड़ित के बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और कोई काम नहीं दिलवाया।

less than 1 minute read
Jan 23, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर। विदेश भेजने के नाम पर युवक से 93 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को दुबई भेजकर वहां स्टील कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। दुबई में पीड़ित के बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और कोई काम नहीं दिलवाया। मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई कर रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में पीड़ित मोहम्मद शब्बीर 54 वर्ष निवासी झुंझुनूं ने बताया कि 2 महीने पहले आरोपी मोहम्मद आरिफ काजी से उसकी सीकर में मुलाकात हुई थी। वह विदेश भेजने का काम करता है। आरोपी ने मोहम्मद शब्बीर से कहा कि उसके पास दुबई काम करने की अच्छी मांग है और वीजा आए हुए हैं। मोहम्मद शब्बीर अपने लड़के फरहान को दुबई भेज दे। वह फरहान को दुबई में स्टील कंपनी में जॉब लगवाने का झांसा दिया।

युवक अब दुबई में फंसा हुआ है

आरोपी ने जूम एप पर शिकायतकर्ता के लड़के की मीटिंग कार्रवाई। आरोपियों ने युवक से 93 हजार रुपए लेकर दुबई भेज दिया। दुबई जाने पर युवक को कोई काम नहीं मिला और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। युवक अब दुबई में फंसा हुआ है।

आरोपी उसे खाना भी नहीं दे रहे। आरोपी शिकायतकर्ता से कह रहे हैं कि अगर वह 70 हजार रुपए और जहाज की टिकट के पैसे लाकर दे देगा तो उसका लड़का वापस इंडिया आ जाएगा। आरोपी शिकायतकर्ता को धमकी भी दे रहे हैं और पैसे लौटने से मना कर दिया।

Published on:
23 Jan 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर