2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में बड़े पैमाने पर भारतीयों के वीजा हो रहे रद्द, जानें क्या हैं नए नियम

Dubai Visa : दुबई में घूमना अब भारतीय लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है। संयुक्त अरब अमिरात ने हाल ही में पर्यटक वीजा के लिए कड़े नियम बनाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Dubai Visa: संयुक्त अरब अमिरात में नए नियम लागू होने का खमियजा बड़े पैमाने पर भारतीयों को भुगतना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब प्रतिदिन पर्यटकों के लगभग 100 आवेदनों में से कम से कम 5-6 प्रतिशत आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं।

दुबई घूमना अब हुआ मुश्किल!

यूएई ने हाल ही में खाड़ी शहर की यात्रा करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए नई और सख्त शर्तें लागू की हैं। इन मानदंडों के तहत, पर्यटकों को अपने होटल बुकिंग विवरण और वापसी टिकट प्रस्तुत करना आवश्यक है। जो लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, उन्हें भी आवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

जानें क्या हैं नए नियम

दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए कई कड़े नियम कर दिए गए है। इसलिए बड़ी संख्या में वीजा रद्द हो रहे है। नए नियम के मुताबिक, यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी हो गया है। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज चेक करते थे।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: सिर्फ 4 दिन बाकी, आधार कार्ड से जुड़े फटाफट निपटा लें ये काम, वरना…

अब पर्यटकों को दिखाना होगा होटल रिजर्वेशन

नए नियमों के मुताबिक, अब पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण दिखाना होगा। अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर में रहने चाहते हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना निवास वीजा, अपनी अमीरात आईडी को भी दिखाना होगा। इसके अलावा पर्यटकों के पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे भी होना चाहिए। इसका बैंक स्टेंटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखना होगा।