
Dubai Visa: संयुक्त अरब अमिरात में नए नियम लागू होने का खमियजा बड़े पैमाने पर भारतीयों को भुगतना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब प्रतिदिन पर्यटकों के लगभग 100 आवेदनों में से कम से कम 5-6 प्रतिशत आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं।
यूएई ने हाल ही में खाड़ी शहर की यात्रा करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए नई और सख्त शर्तें लागू की हैं। इन मानदंडों के तहत, पर्यटकों को अपने होटल बुकिंग विवरण और वापसी टिकट प्रस्तुत करना आवश्यक है। जो लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, उन्हें भी आवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए कई कड़े नियम कर दिए गए है। इसलिए बड़ी संख्या में वीजा रद्द हो रहे है। नए नियम के मुताबिक, यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी हो गया है। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज चेक करते थे।
नए नियमों के मुताबिक, अब पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण दिखाना होगा। अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर में रहने चाहते हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना निवास वीजा, अपनी अमीरात आईडी को भी दिखाना होगा। इसके अलावा पर्यटकों के पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे भी होना चाहिए। इसका बैंक स्टेंटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखना होगा।
Published on:
10 Dec 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
