सीकर

राजस्थान में यहां मास्टर प्लान के हिसाब 40 फीट होगी सड़क, 200 भवन व दुकान मालिकों को नोटिस जारी

मास्टर प्लान के हिसाब से शहर की बसावट को नियोजित करने की दिशा में शहरी सरकार ने बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।

2 min read
Jun 16, 2025
फोटो पत्रिका

सीकर। मास्टर प्लान के हिसाब से शहर की बसावट को नियोजित करने की दिशा में शहरी सरकार ने बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। पहले चरण में राधाकिशनपुरा अंडरपास से लेकर वंदे मातरम चौक तक की सड़क की मास्टर प्लान के हिसाब से 40 फीट करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से लगभग 200 भवन व दुकान मालिकों को नोटिस जारी किए है।

नगर परिषद ने पिछले दिनों इलाके में अतिक्रमण के दायरे में आने वाले भवनों पर क्रॉस के निशान भी लगा दिए थे। इसके बाद कुछ लोगों की ओर से खुद अपने स्तर पर ही अपने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। राधाकिशनपुरा अंडर पास से बंदेमातरम चौक तक अतिक्रमण हटने और सड़क की चौड़ाई में इजाफा होने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। वहीं शहरवासियों का बाइपास तक जाना आसान होगा। इस कवायद से राधाकिशनपुरा जोन की 70 से अधिक कॉलोनियों के लोगों को सीधे तौर पर राहत मिल सकेगी।

इन्होंने अपने स्तर पर हटाए अतिक्रमण

इलाके के कई लोगों की ओर से अपने घरों के सामने बने चबूतरे व रैम्प सहित अन्य पक्के निर्माण को हटा लिया है। जानकारी के अनुसार, किशन लाल शर्मा, मनोज, जीएल सैनी, मांगीलाल, रामचंद्र, मालाराम ने स्वयं निर्धारित अतिक्रमण को स्वयं तोड़ने का निर्णय लिया।

जलभराव की समस्या से भी राहत

राधाकिशनपुरा क्षेत्र में पांच से अधिक स्पॉट ऐसे है जहां जलभराव की वजह से लोग काफी परेशान है। इलाके के मुख्य मार्ग पर 200 से ज्यादा स्थानों पर अतिक्रमण होने से नालियों के निर्माण से लेकर सफाई में काफी दिक्कत आ रही है। अब सड़क की चौड़ाई बढ़ने से पानी निकासी के बेहतर इंतजाम भी हो सकेंगे।

अगला चरण बाइपास तक, कोचिंग हब भी होगा नजदीक

शहर की बढ़ती आबादी व लोगों की समस्या को देखते हुए नगर परिषद की ओर से अगले चरण में वंदे मातराम चौक से बाइपास तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद की जाएगी। वहीं मास्टर प्लान के हिसाब से पुलिस कंट्रोल रूम से बाइपास तक जाने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस मार्ग की भी चौड़ाई बढ़ाने से शहरवासियों की बाइपास जाने की राहें सुगम हो सकेगी।

जारी रहेगा अभियान

शहर में बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए मास्टर प्लान के हिसाब से प्रमुख मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू की है। पहले चरण में राधाकिशनपुरा अंडरपास से लेकर वंदेमातरम चौक तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे। नोटिस देने के बाद कई लोगों ने पहल करते हुए अपना अतिक्रमण खुद हटाया है।

शशिकांत शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद, सीकर

Updated on:
16 Jun 2025 06:04 pm
Published on:
16 Jun 2025 06:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर